ऊर्जा विभाग में आपका स्वागत है

ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा संबंधी नीतिगत निर्णय, ऊर्जा क्षेत्र में प्रशासनिक नियंत्रण एवं विद्युत उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण का कार्य किया जाता है। ऊर्जा विभाग प्रदेश को विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु कटिबद्ध है, जिससे प्रदेश के सर्वांगीण विकास की पृष्ठभूमि तैयार हो सके।

उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की ऊर्जाप्रदाय युक्तियुक्त दरों पर सुनिश्चित किया जाना तथा राज्य में समुचित विद्युत आपुर्ति सुनिश्चित करना ऊर्जा विभाग का मुख्य ध्येय है। सभी ऊर्जा कंपनियों को वित्तीय रूप से साध्य बनाना मंत्रालय के कार्याधीन है।

विजन

उर्जा विभाग का उद्देश्य है एक आर्थिक रुप से सक्षम और प्रतिस्पर्धी बिजली क्षेत्र का विकास करना जो सभी के लिए सस्ती और बेहतर गुणवत्ता की उर्जा सुनिश्चित करे।